December 23, 2024 7:21 pm

विवाहिता की मौत,परिवारजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद,माल लखनऊ मृतक महिला के पिता बाबूलाल ने आरोप लगाए है की विगत 5 वर्ष पहले मैंने अपनी पुत्री सीमा की शादी सोनू उर्फ रजनेश पुत्र केशन से की थी। सीमा के ससुरालीजन सोनू उर्फ रजनेश पुत्र केशन, सास सोमवती पत्नी केशन, ससुर केशन पुत्र परवन, जेठ संजय पुत्र केशन, जेठानी विजय लक्ष्मी पत्नी संजय, ननद अंजू पुत्री केशन, मजू पत्नी विनोद सभी लोग लोग आयेदिन मेरी पुत्री से दहेज के रूप में 1 कार व सोने की चैन मांग को लेकर आयेदिन प्रताड़ित करते थे।जब कि मैंने उपहार स्वरूप दान-दहेज किया था तथा मोटर साईकिल सहित अन्य मंहगा सामान दिया था।

पुत्री के द्वारा दहेज की मांग को पूरा न कर पाने पर उपरोक्त लोग आयेदिन शिमा को गालियां देकर मारने पीटने लगे व जान से मारने लगे। उपरोक्त लोग यह भी कहते थे कि यदि तुमने हमारी दहेज की मांग को पूरा नही किया तो तुमको जान से मार देंगे। सीमा का एक 4 वर्ष का बेटा भी है जिसका नाम आर्यन है सीमा के पति सोनू उर्फ रजनेश सीमा व बच्चे का खाना, पीना, कपड़ा, का कुछ भी इन्तेजाम नही करते थे। मेरी पुत्री अपने ससुरालीजनों के इस व्यवहार से काफी आहत हुयी और मानसिक प्रताड़ना भी झेलती रही। सीमा कई बार बीमार भी हुयी किन्तु उपरोक्त लोगो ने न ही समय पर इसकी सूचना दी और न ही उसका ईलाज करवाया।

जब कभी आस-पास पडोंस के द्वारा मुझे अपनी पुत्री की बीमारी की सूचना मिली तो मै उसका ईलाज करवाता था। जनवरी-2024 को उपरोक्त लोगो ने मेरी पुत्री को मारपीट कर घर से भगा दिया और कहा कि अब तभी मेरे घर पर आना जब मेरी दहेज की मांग पूरी कर देना। सीमा अपने माईके ग्राम घुघचेला मजरा हसनापुर, थाना माल आ गयी। मेरी पुत्री अपने पुत्र के साथ मेरे घर पर ही रह रही थी। सीमा पुत्री उपरोक्त लोगो के द्वारा प्रताड़ना से आहत होकर मानसिक तनाव का शिकार हो गयी और कई गम्भीर बीमारियों से जूझ रही थी जिसे बाद सीमा का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसकी सूचना हमने सीमा के ससुरालीजनों को दी लेकिन वे लोग घर भी नही आयें। सीमा के मौत के दोषी उसके ससुरालीजन है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List