December 23, 2024 5:54 pm

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के कथक भजन व लोक गीतों से कलाकारों ने बांधा समां

लखनऊ। कानपुर रोड आशियाना क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा व रनवीर सिंह, विनय दुबे, हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का आरंभ किया। सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की रजनी वर्मा ने कथक कर मंच पर समां बांधा।

कार्यक्रम के अगले सोपान में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ सरिता मिश्रा के संयोजन में राम तोहरी नजरिया में जादू भरी….डॉक्टर प्रतिभा मिश्रा ने लोकगीत प्रस्तुत किया। किस काम के हीरे मोती… रमेश कुमार व हमरी सीता है गोरी किशोरी.. भजन की प्रस्तुति देकर शिवपूजन शुक्ला ने सांस्कृतिक मंच को भाव विभोर किया।

संगतकर्ता ढोलक पर योगेश पांडे हारमोनियम पर रमेश कुमार तबले पर विकास एवं ऑर्गन्स पर हरीश। मेलोडिक्स मूव डांस एकेडमी दीपा वर्मा के संयोजन में होली खेले मसाने में आध्यात द्विवेदी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को घुमाया नचाया।

वही अधीरा पांडे ने तरस नहीं आया तुझको गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। काला चश्मा गाने पर मोहित दीक्षित, आकृति राज, सानवी यादव और एंजेल ने डांस कर समां बांध दिया। तू कातिल है… सिद्धार्थ शुक्ला ने डांस की प्रस्तुति दी।

इस दौरान मंच पर आयोजक समिति के मनोज सिंह चौहान, मोनालिसा, भारती सिंह आदि उपस्थित रहे । प्रदीप शुक्ला और मनीष पंडित ने मंच का संचालन किया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List