न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ।प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण कार्य हेतु 145.30 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर को प्रेषित कर दी गई है।
शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि नियमानुसार संबंधित जनपद के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की अनुमति से कोषागार से आहरित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी जायेगी। इस योजना के लिए मंजूर की गई धनराशि ब्याज अर्जित करने के उद्देश्य से आहरित कर बैंक/डाकघर में नहीं रखी जायेगी। यह धनराशि आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और उसके अनुसार कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जायेगी।