मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के क्षेत्र में विद्युत वितरण उपखंड माल अमौसी लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत समाधान योजना के अंतर्गत जल्दी आए जल्दी पाये के तहत बकाया बिलों की वसूली समायोजन एवं विच्छेदन अधिक राजस्व वसूली तहत उपखंड अधिकारी माल ने राहुल गौरव दीक्षित हर्षित पांडे सोनू रहीमाबाद व ससपन की छह टीमों बना कर पूरे इलाके कैंप लगाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैंप जन सुविधा केंद्र विद्युत साखी व प्रमुख चौराहे पर आयोजित किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि 15 दिसंबर को माल मार्केट नारायणपुर आट बदैया रहीमाबाद मार्केट व ससपन चौराहे 16 दिसंबर को मसीठा रतनपुर पतौना गढी भवानी खेड़ा बाकी नगर गोपालपुर 17 दिसंबर को मसीठा हमीरपुर अऊमउ मवईखुर्द बीरपुर लालूहार 18 दिसंबर को सैदापुर गोपरामऊ सौर बाजार गांव मनकौटी जमोलिया 19 दिसंबर को आंट रानियामऊ बसंतपुर पिपरी कटरा तरौना तिलन 20 दिसंबर को पारा बीघापुर राजगढ़ शाहपुर शेर नगर रूसेना 21 दिसंबर को थावर सरसंडा जगदीशपुर मांझी जिदौर कैथुलिया 22 दिसंबर को नबीपनाह वीरपुर अटारी मडवाना मवई कला रहटा 23 दिसंबर को सैमसी जनकापुर सालेह नगर दनौर महबूब खेड़ा 24 दिसंबर को ढकवा दलथंबा मुन्नू खेड़ा रानीपारा सरैया तिलक खेड़ा 25 दिसंबर को थरी कोलवा जिंदना चुकडिया तरौना अहिडर 26 दिसम्बर को बेलविरवा आदमपुर जलौली बहरौरा मनकौटी महिमा खेड़ा 27 दिसंबर को मांझी मुसरिहन खेड़ा अमलौली कमालपुर फतेहपुर मुडियारा 28 दिसंबर को गौरैया बिशनपुर दिघारा जिदौर मोहजजीपुर 29 दिसंबर को रूदान खेड़ा सुल्तानपुर अहमदपुर दहिया ताली बाकी नगर चौसझा 30 दिसंबर को कुशभरी मनौरा गलौली बनेवा पुरवा तिरगंवा सहिजना में कैंप लगाए जाएंगे।
यह जानकारी उपखंड अधिकारी डी के प्रजापति ने दी और अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव ने शासन द्वारा लाई गई, इस सरचार्ज माफी का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को उठाने की अपील की।