December 25, 2024 6:28 pm

समाधान दिवस पर लेखपालों की अनुपस्थिति पर एसडीएम ने लगाई फटकार

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद। लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम सौरभ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। फरियादियों की संख्या कम रही लेकिन राजस्व के मामले अधिक आए। वही तहसील सरोजनी नायडू सभागार में जनता की समस्याएं सुन रहे एसडीएम ने लेखपालों की अनुपस्थित देखते हुए उन पर फटकार लगाई , शिकायत लेकर पहुंचे ग्राम प्रधान रिंकी साहू ने आठ माह से कन्वर्जन कास्ट का पैसा नही मिलने का आरोप लगाया।

प्राथमिक विद्यालय कसमंडी कला अंग्रेजी माध्यम के टीचर अवधेश कुमार और प्रधान रिंकी साहू का सयुक्त खाता खोला गया था।लेकिन आठ माह से कन्वर्जन कास्ट का पैसा अभी तक नही मिला जिसकी शिकायत मौखिक रूप से खंड शिक्षा अधिकारी और 21 सितम्बर को तहसील दिवस मे की थी लेकिन अब तक पैसा नही मिला है।

एसडीएम ने मामले मे कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। गिरधर पुत्र स्वर्गीय हेमंत निवासी ग्राम कलुवा खेड़ा मजरा घुसौली तहसील मलिहाबाद पीड़ित को विभागीय गड़बड़ी से पटल पर मृतक घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से जो कि वर्तमान समय में  विभागीय लापरवाही के चलते पीड़ित वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहा पीड़ित ने समाधान दिवस पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत वीडियो ने निष्पक्ष जांच करके निस्तारण करने का दिया निर्देश!गोपालपुर निवासी सुरेश ने बताया गांव के सरकारी तालाब गाटा संख्या 272 रकबा 8 बीघा जिस पर लगभग आधा दर्जन ग्रामीण अवैध रूप से काबिज है।

जिस कारण सरकार को सालाना लाखो रुपए राजस्व की हानि हो रही है एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।संपूर्ण तहसील समाधान दिवस के अवसर तहसीलदार,बीडीओ सहित सभी विभागो के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?