December 25, 2024 6:30 pm

अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों व ग्रामीणों ने रहीमाबाद में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अंडर पास बनाए जाने की मांग की।

ज्ञात हो कि लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर अंडरपास बनाए जाने का काम चल रहा है रहीमाबाद जैसे व्यापारी कस्बे में एनएचआरसी द्वारा लगभग एक किलोमीटर में दरोगा की चक्की रहीमाबाद चौराहे पर दो अंडरपास बनाए जाने का कार्य चल रहा है।

व्यापारियों व फतेपुर निवासियों का कहना है कि यादि बैंक के सामने अंडरपास बन जाता है। तो लगभग एक किलोमीटर का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी साथ ही बैंक व स्कूलों में अध्ययन रत नन्हे मुन्ने बच्चे जो दूरदराज से शिक्षा ग्रहण करने यहां आते हैं तो उन्हें भी लगभग एक किलोमीटर की परिक्रमा नही करनी पड़ेगी।

गुरुवार को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सामने प्रदर्शन कर बैंक के सामने अंडरपास बनाए जाने की मांग की है इससे पहले भी रहीमाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने रहीमाबाद कस्बा व्यवसाय कस्बा होने के कारण यहां पर एक और अंडरपास बनाए जाने की मांग उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रतिनिधि सभा से की थी।

जिस पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रतिनिधि सभाके प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर निर्माणाधीन लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर रहीमाबाद व्यापारी कस्बे में एक अन्य अंडरपास बनाए जाने की मांग पत्र के माध्यम से की है ताकि आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

3
Default choosing

Did you like our plugin?