December 26, 2024 6:37 am

मृतक युवक के शव की एक सप्ताह बाद हुई शिनाख्त कुए में डूबने से हुई थी युवक की मौत

संवाददाता सऊद

रहीमाबाद लखनऊ रहीमाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को खडौहा गन हाउस के निकट एक खेत में कुएं में 30 वर्षीय युवक की शिनाख्त प्रेमकुमार निवासी चांद सराय थाना गोसाईं गंज के रूप में हुई थाना प्रभारी रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबने से हुई है मृतक की बाइक अभी तक बरामद नहीं हुई पुलिस बाइक की तलाश में जुटी है।

ज्ञात हो कि प्रेम कुमार पुत्र रविन्द्र निवासी चांद सराय थाना गोसाईं गंज पच्चीस नवंबर को लगभग दो बजे बाइक से घर से नौकरी करने के लिए एच एफ डीलक्स कम्पनी कानपुर के लिए निकला जहां वह बिजली का काम करता था।

शाम तक वहां न पहुंचने पर और मोबाइल बंद होने से घर वालों को चिन्ता हुई परिजनों ने थाना गोसाईं गंज में गुमशुदगी की तहरीर दी थी छब्बीस नवंबर को इसकी लाश खडौआ के पास गन फैक्ट्री के निकट रामशंकर के खेत में कुए में पड़ी मिलीं थीं

परिजनों के अनुसार प्रेम कुमार भाई दूज में अपनी पत्नी को अपनी ससुराल खड़ौआ छोड़ कर गया था तब से उसकी पत्नी खुशबू अपने मायके में रह रही थी शिनाख्त होने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक प्रेम कुमार के भाई आशू बीस साल मां सूरसती पत्नी खुशबू एक बेटा सूर्या सात साल व बेटी पांच साल का रो रो कर बुरा हाल है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?