कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में रैली निकालकर किया गया
संवाददाता सऊद
मलिहाबाद ,लखनऊ समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत बेसिक विद्यालय भरोसा, काकोरी में जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन “विश्व दिव्यांगता दिवस” के अवसर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ के सभी विकासखण्डों से 200 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश की मौजूदगी में रैली निकालकर किया गया। रैली में समस्त विकास क्षेत्र से आये दिव्यांग बच्चे, अभिभावक, शिक्षक, विशेष शिक्षक, व्यायाम शिक्षक व अनुदेशक मौजूद थे। सभी लोग “ दिव्यांग हमारे अपने हैं, इनके भी कुछ सपने हैं व “अक्षम-सक्षम एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान” आदि नारे लगा रहे थे। रैली के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी, खंड शिक्षा अधिकारी गोसाईगंज, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) व प्रधान अध्यापक बेसिक विद्यालय भरोसा वीरेंद्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया। उसके बाद अतिथियों के सम्मुख बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व निपुन नाटक प्रस्तुत किया गया। उसके बाद खेलकूद कार्यक्रम स्वल्पाहार के पश्चात आयोजित किये गये।
प्रतियोगिताओं में छूकर-कर पहचानों प्रतियोगिता में नेत्रहीन बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्राची यादव (पू0 मा0वि0 उदवत खेड़ा, सरोजनीनगर) को प्रथम, राजसैनी (बे वि बहुमंजिली फरीदीपुर, नगरक्षेत्र) को द्वितीय व पू० मा वि. मुकारिमनगर (नगरक्षेत्र) की सिमरन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l सुलेख प्रतियोगिता में प्रा-वि-आलमनगर (नगर क्षेत्र) की तमन्ना को प्रथम, प्रा०वि- बेहटा (बीकेटी) की महक को द्वितीय व पू० मा-वि-नगर पुरसेनी (मोहनलालगंज) की सोनम तृतीय रखें।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रा.वि. भीटोली( चिनहट) की राधिका प्रथम, प्रा०वि० बल्दीखेड़ा (नगर क्षेत्र) की सुप्रिया द्वितीय व बे० वि-मल्टीस्टोरी पारा के वंश तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रा०वि० मल्आहन खेड़ा (बी० के०टी०) की पल्लवी प्रथम, बे० वि० मऊ (मोहनलालगंज) की इकरा बानो द्वितीय व पू०मा०वि० आलमबाग (नगरक्षेत्र) की सुप्रिया तृतीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ (बालक) वर्ग में प्रा०वि० बेहटा (बीकेटी) व कुर्सी दौड (बालिका वर्ग) में सरोजनीनगर की रिया विजयी रहे। रंगोली प्रतियोगिता में मलिहाबाद प्रथम, मोहनलालगंज द्वितीय व नगरक्षेत्र (जोन-३) तृतीय स्थान पर रहे।
नेत्रहीन बच्चों हेतु माला गूथना प्रतियोगिता में पू०मा०वि० उनई (बीकेटी) की अंशिका प्रथम, प्रा०वि० सिकरौरी (काकोरी) की लक्ष्मी द्वितीय व प्रा०वि० आलमनगर (नगरक्षेत्र) की समीरा तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड (बालक वर्ग) में पू०मा०वि०लोनहा (सरोजनी नगर) के रोमित व बालिका वर्ग में प्रा०वि० आलमबाग (नगरक्षेत्र) की सुप्रिया विजयी रहे। 50 मीटर दौड (बालक वर्ग) में नगर क्षेत्र के प्रीतम व बालिका वर्ग में कामिनी विजयी रहे । मेढक दौड में बीकेटी के दिव्यांश व चम्मच दौड़ में बीकेटी के दिव्यांशु विजयी रहे। सभी बच्चे कार्यक्रम में उत्साह व उमंग से प्रतिभाग कर रहे थे।
भोजन अवकाश पश्चात दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक गायन, नृत्य व नाटक के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पुरस्कार वितरण से पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश खण्ड शिक्षा अधिकारी गोसाईगंज राम राज , खण्ड शिक्षा अधिकारी काकोरी राम मूर्ति यादव व जिला समन्वयक (प्रभारी) अमरेश सिह ने बच्चों को आर्शीवचन देते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
पुरस्कार वितरण के समय सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव पाठक ने सभी को सम्बोधित कर कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि इन बच्चों के साथ अभिभावकों व विशेष शिक्षकों द्वारा समर्पण एवं लगन के साथ कार्य करने से ही इन बच्चों को समाज व शिक्षा की मुख्यधारा में लाया जा सकता है। जिला समन्वयक अमरेश सिहं ने अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि यह दिव्यांग बच्चे किस प्रकार विशेष हैं, इनके हुनर को पहचान कर इनको भी आकाश की बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों हेतु समावेशी शिक्षा की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जनपद के सभी खेल व व्यायाम शिक्षकों के साथ सभी विकासक्षेत्र के विशेष शिक्षकों ने पूर्व लगन के साथ सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चे व अभिभावक उत्साहित व प्रसन्नचित लग रहे थे।
ये भी पढ़ें
एक दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक किसान मेला, रबी उत्पादकता गोष्टी का आयोजन