December 23, 2024 9:30 pm

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: तेरहवीं सांस्कृतिक संध्या में मोहम्मद उस्मान एवं पूजा विमल के जुगलबंदी गीत ने बांधा समां

अमित अनपढ़ के संयोजन में युवा कवि सम्मेलन

लखनऊ। कानपुर रोड आशियाना स्थित स्मृति उपवन बंग्ला बाजार में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में रविवार शाम बतौर मुख्य अतिथि संस्थापक सनातन फाउंडेशन कबीर जी महाराज एवम विशिष्ट अतिथि सतीश तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता, महोत्सव अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक संध्या के मंच से अमित अनपढ़ जी के संयोजन से युवा कवि सम्मेलन किया गया।

अरविंद झा अध्यक्ष, विशाल श्रीवास्तव, ध्रुवन श्रीवास्तव, निर्भय निश्छल,गौरव गौरवान्वित,अविरल शुक्ला, कुमार आनंद, श्रुति सतत, श्वेता शुक्ला, अमित मिश्रा एवम अपर्णा प्रजापति युवा कवियों द्वारा हास्य रचना पढ़कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम के अगले सोपान में मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी ग्रुप की ओर से प्रस्तुती।

मोहम्मद उस्मान जी टीवी अंताक्षरी में रन रप रह चुके हैं और पूजा विमल वर्तमान में दूरदर्शन एंकर है। के हम तुम चोरी से……। हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने….। धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले…। मोहम्मद उस्मान एवं पूजा विमल के जुगलबंदी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। ए दिल मुझे बता दे….पूजा विमल द्वारा सोलो सिंगिंग व मोहम्मद उस्मान द्वारा पुकारता चला हूं मैं….गीत सुनाकर कर श्रोताओं का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक संध्या के मंच से सोनी सिंह ग्रुप द्वारा मॉडलिंग एवं डांस की प्रस्तुति दी। वहीं रजनी लालवानी के नृत्य से पूरा पंडाल झूमने पर मजबूर हो गया।

इस अवसर पर महोत्सव समिति के मनोज सिंह चौहान,मोनालिसा,विवेक सिंह,रणवीर सिंह,विनय दुबे,हेमू चौरसिया आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन मनीष पंडित ने किया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List