December 23, 2024 9:30 pm

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया “स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान” समारोह 2024 का आयोजन

भव्य कार्यक्रम में पुलिस कर्मी व समाजसेवी किए गए सम्मानित

लखनऊ। (संवाददाता) बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया “स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान” समारोह 2024 का आयोजन, जहां 70 पुलिस कर्मियों सहित 150 समाज सेवियों एवं पत्रकारों को किया गया सम्मानित।सम्मान माने समाज के प्रति और बढ़ने वाली जिम्मेदारी, सम्मान यानी समाज के प्रति खुद के दिए योगदान पर मिलने वाली ज़हनी ख़ुशी, सम्मान माने अपनी कार्यशैली को एक नई ऊर्जा व संचार का मिलना, सम्मान माने समाज में ख़ुद को साबित क़दम रखने का शानदार “जरिया” है, और किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने का शानदार “जरिया” बनती रहती हैं, बैदही वेल्फेयर फाउन्डेशन की संस्था, एवं इसकी अध्यक्षा डॉक्टर रूबी राज सिन्हा, जो ऐसे ही अनगिनत कार्यक्रम करा कर समाज को अपना बेहतरीन योगदान देने वालों का लगातार हौसला बढ़ाती रहती हैं, और उनको ऊर्जावान रखती हैं। इसी क्रम में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

 

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉo रूबी राज सिन्हा एवं महासचिव ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में एंजेल प्रवीण द्वारा बेहतरीन मंच संचालन में तथा आशुतोष व रिची के शानदार सह-संयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीसीपी उत्तरी आर.एन सिंह, ए.डी.सी.पी मध्य मनीषा सिंह, बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला, लखनऊ पूर्वी विधायक ओ.पी श्रीवास्तव, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, निलांश ग्रुप के सीएमडी संतोष श्रीवास्तव, तथा पत्रकार संघ के महामंत्री अब्दुल वहीद, ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।स भी मुख्य अतिथियों ने पुलिसकर्मियों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद किया और सभी को यह संदेश दिया कि हमारी चैन की नींद के पीछे पुलिस कर्मियों का ही बेहतरीन योगदान है।

 

सभी मुख्य अतिथियों को डॉo रूबी राज सिन्हा एवं ईo प्रशांत प्रवीण सिन्हा द्वारा अंगवस्त्र, मोमेंटो, ट्रॉफी और चांदी के लक्ष्मी गणेश देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, जानकीपुरम द्वितीय वॉर्ड की पार्षद राजकुमारी मौर्य, पूर्व पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली साहिल, हाईकोर्ट के अधिकवक्ता डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा अटल, सीनियर पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह, भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अजय त्रिपाठी मुन्ना, यातायात जनजागरूक के नायक उप निरीक्षक भूप सिंह यादव, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आज़ाद हफीज, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वाहिद, राष्ट्रीय पुलिस समाचार के उप संपादक व मान्यता प्राप्त पत्रकार परवेज अख्तर, नवल टाइम के संपादक नवल किशोर, जे-प्राइम भारत के एन. आलम, काशान.ए.वारिस के अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी, महासाचिव मोहम्मद इमरान, अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्हें डॉo रूबी राज सिन्हा एवं ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा द्वारा द्वारा अंगवस्त्र, मोमेंटो और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

 

इसी के साथ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में रागिनी पूजा जायसवाल, मयंक दिवाकर, विक्रम कश्यप, बीना गुप्ता, मंजू आनंद, दिव्या आनंद, प्रिया मिश्रा, हेमलता त्रिपाठी, डॉक्टर निदा फातिमा, दिव्या गांधी, मिट्ठू रॉय, योगेश विमल, सविता साहू, नितिन नारायण तिवारी, सनी साहू, अर्जुन भैरव, राशेल, जयंती शुक्ला, सोनी वर्मा, ज्योति मेहरोत्रा, सुनिधि मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, अंजुल पाठक, शालिनी तिवारी, अभय तिवारी, मोहित शर्मा, व्यापारी नेता असीम मार्शल, वरिष्ठ समाजसेवी गुलशेर आज़ाद, प्रभा सिंह, शकील अहमद, अख्तर अंसारी, ज़ुबैर अहमद, इमदाद इमाम, हादी उमर, आफाक अहमद राइन, धीरज गिहार, प्रीति वार्ष्णेय, नितिन नारायण, अर्जुन भैरव, अनीता वर्मा, ज्योति किरण, शरद मेहरोत्रा, प्रदीप कुमार, अरुणा, वंदना साहू, संध्या रावत, आरिफ़ मुकीम व अन्य सम्मानित गण को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

पुलिस लाइन संगोष्ठी हाल में “स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान” पाकर पुलिस कर्मियों के ही साथ पत्रकार व समाजसेवी के चेहरे खिल उठे, कार्यक्रम के अन्त में डॉक्टर रूबी राज सिन्हा तथा महासचिव प्रशान्त प्रवीण सिन्हा ने आए अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List