मलिहाबाद लखनऊ राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में जम्मू कश्मीर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर 17 छात्र प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर माह कि दिनांक 6 से 10 के मध्य किया जाएगा।
जिसमें जनपद लखनऊ के मलिहाबाद की कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 तीन छात्राएं कु. मीनाक्षी कु. प्रियंका एवं कु. मानसी का चयन प्रदेश के फुटबॉल टीम में हुआ है बालिकाओं ने न सिर्फ इस मिथक को तोड़ा है की फुटबॉल में सिर्फ लड़के खेल सकते हैं, बल्कि ग्रामीण परिवेश की बालिकाएं भी किसी से कम नहीं है।
कु.मीनाक्षी मलिहाबाद की मोहम्मद नगर की रहने वाली है तथा अपने सात भाई बहनों में दूसरे नंबर की हैं कु.मानसी बेलवा गांव की रहने वाली है सभी तीनों बालिकाएं साधारण परिवार से हैं इनके पिता मजदूरी करते हैं।
इन बालिकाओं को आगे बढ़ाने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रदेश यूनिट प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह लखनऊ के जिला बेसिक अधिकारी राम प्रवेश व वार्डन नीलिमा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।