मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार को कृषि द्वारा “द मिलियन फार्मर्स किसान पाठशाला” संस्करण-0.8 का आज दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम तल सभागार में अपर कृषि निदेशक प्रसार श्री आर के सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में जनपद लखनऊ के कृषि विभाग के समस्त प्राविधिक सहायक, बी टी एम,ए टी एम द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिनके द्वारा अपनी-अपनी न्याय पंचायत में दिनांक 4 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 के मध्य किसान पाठशाला का आयोजन किया जाना है।
किसान पाठशाला के अंतर्गत जिन विषयों पर चर्चा की जानी है उसके बारे में श्री आर के सिंह अपर कृषि निदेशक प्रसार द्वारा बताया गया कि कृषकों को अच्छे उन्नतशील नवीन प्रजाति के बीजों को सही समय पर बुवाई हेतु प्रेरित करेंगे,रासायनिक उर्वरकों के विकल्प के रूप में जैविक खाद एवं कृषि रक्षा आदि पर चर्चा कर कृषकों को जागरूक करेंगे। जनपद में कराए जाने वाले सभी प्रदर्शनों को लाइन से बुवाई करने हेतु प्रेषित करेंगे।
सहायक निदेशक प्रसार श्री संजेश श्रीवास्तव जी द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा प्रशिक्षण देने का एक अच्छी गुणवत्ता का वीडियो क्लिप तैयार कर विभागीय वेबसाइट पर कैसे अपलोड किया जाएगा जिसमें आपके द्वारा कृषकों को दी जाने वाली जानकारी एवं कृषकों की संख्या का सही आंकलन होगा एवं आपके द्वारा दी गई जानकारी का लाभ अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों तक पहुंचेगा।
दूसरे दिन वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ कार्यक्रम के समापन के उपरांत अपलोड किए जाएंगे। श्री बलराम वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रसार के द्वारा बताया गया कि किसान मुख्य निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर खेती करें ।जिसमें नवीन प्रजाति के बीज रिप्लेसमेंट रेट (एस आर आर) अधिक हो, समय से बुवाई करें, सदैव पंक्ति में बुवाई करें, खेतों में ऑर्गेनिक मैटर को बढ़ाने हेतु काम करें तथा बुवाई के तुरंत बाद हरबीसाइड का इस्तेमाल करने से फसल की उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है।
उप कृषि निदेशक श्री अनिल कुमार यादव द्वारा बताया गया कि समस्त प्राविधिक सहायक, बी टी एम/ए टी एम जो किसान पाठशाला चलाएंगे वह वरिष्ठअधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों एवं प्रशिक्षण के दौरान जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई है यथा बीज, उर्वरक,जैविक खेत, कृषि सुरक्षा, रबी मक्का की खेती,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड फार्म रजिस्ट्री,पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, मशरूम की खेती ,रेशम कीट पालन आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई है उससे कृषकों को लाभान्वित करेंगे एवं प्रदर्शनों का कृषकों को भ्रमण कराया जाए।दूसरे दिन समापन के उपरांत फोटोग्राफी एवं वीडियो क्लब अपलोड किया जाएगा।
लखनऊ के लीड बैंक प्रबंधक मनीष पाठक द्वारा किसान पाठशालाओं में नजदीकी बैंक शाखा के प्रबंधक को भी ले जाएं ताकि किसानों को बैंक संबंधी योजनाओं की जानकारी मिल सके। कृषि सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत द्वारा गेहूं,सरसों की वैज्ञानिक खेती एवं दलहन की उन्नत तरीके से खेती करने हेतु प्रभावी बिंदुओं पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी श्रीमती संगीता कटियार ,अरुण कुमार सचान वरिष्ठ प्राविधिक सहायक प्रथम,शेष प्रताप सिंह,प्रतिभा वर्मा,सिल्की खरे सहित कुल 70 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।