December 28, 2024 4:05 pm

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए किया औचक निरीक्षण

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को प्रातः 7ः00 बजे नगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के चार वार्डा की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इनमें अंबेडकर नगर वार्ड, मालवीय नगर वार्ड, कल्बे आबिद वार्ड तथा ऐशबाग वार्ड शामिल है। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित शौचालयों का भी निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री ने वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सफाई व्यवस्था सही न कराने पर नगर निगम के जोन 6 के जोनल अधिकारी मनोज कुमार तथा एफएसआई का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। इस दौरान उन्होंने जोन 2 की जोनल अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित वार्डा में सफाई व्यवस्था के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सफाई और पानी के सही से निकास के लिए नालियों से अतिक्रमण को हटाया जाए एवं नालियों की नियमित सफाई कराई जाए। उन्होंने बाजार खाला में पुल के नीचे मुख्य मार्ग में जल रहे कूड़े को देखकर नाराजगी जाहिर की। वहां पर नाली के ऊपर एलटी पैनल को तत्काल हटाने तथा जाम नाली की सफाई के निर्देश दिए।

श्री खन्ना ने निरीक्षण के दौरान नींबू पार्क के पास अवैध फूल मंडी को हटाने तथा तथा अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए। नींबू पार्क स्थित सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा शौचालय की सफाई संतोषजनक पाई।

अब्दुल अजीज रोड चौपटिया मुख्य मार्ग पर जमा सिल्ट और मोरंगबालू को हटाने एवं सफाई कराने का निर्देश दिया। संदोहन देवी मंदिर के पास व पड़ाव घर के पास इकट्ठा गंदगी व कूड़ा को देखकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा स्थानीय लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कूड़े को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि संबंधित कूड़ा एजेंसी को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन कूड़ा उठाने के निर्देश दिए जाए और नियमित इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त कूड़ा घर का मरम्मत कराए जाने का भी निर्देश दिया। ऐशबाग वार्ड में भी स्थित कूड़ा घर एवं शौचालय की भी मरम्मत करायें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जोनों के जोनल अधिकारी अपने-अपने जोन में नियमित निरीक्षण करें।

निरीक्षण के दौरान लखनऊ नगर निगम की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा संबंधित मेयर सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?