मलियाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद के ब्लॉक संसाधन केंद्र मलिहाबाद में दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी शेखर मौर्य के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ मलिहाबाद के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने ए आरपी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया। विशेष शिक्षक कंचन रावत ,श्रद्धा द्विवेदी ने बताया विकासखण्ड माल, मलिहाबाद व काकोरी के लगभग 52 दिव्यांग बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
दृष्टि बाधित बच्चों की छूकर पहचान की प्रतियोगिता में काकोरी से लाडो, माल से सुनैना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ,दिलकश और लक्ष्मी को द्वितीय स्थान मिला। 50 मी फ्रॉग दौड़ में अनुज मलिहाबाद को प्रथम स्थान, काकोरी से कृष्णा को दूसरा व मलिहाबाद से सोनू को तृतीय स्थान मिला। रंगोली प्रतियोगिता में काकोरी को प्रथम स्थान , मलिहाबाद को द्वितीय स्थान एवं माल को तृतीय स्थान मिला।
खंड शिक्षा अधिकारी पद्मशेखर मौर्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार द्वारा सभी विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक इन्द्रेश आनंद वर्मा धीरज सिंह रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष शिक्षक आदित्य कुमार शुक्ला अरविन्द शर्मा अरुण रामचंद्र कंचन श्रद्धा मनीष पिंकी एवं ने बच्चों को प्रतिभाग कराकर अपना पूरा योगदान दिया।