संवाददाता सऊद
रहीमाबाद लखनऊ। मजाक करने पर मां बेटी ने एक युवक को जम कर पीटा और बुरी तरह से घायल कर दिया जिनकी बीती रात घर पर उसकी मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि मारपीट से आई चोट के कारण उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो ग्राम पंचायत के मजरा रामपुरवा निवासी संतोष कुमार सोमवार को अपने घर के बाहर बैठे थे तभी पास से रामरती रिश्ते में संतोष की भाभी लगती हैं तथा उनकी बेटी गुड़िया पास से निकली संतोष ने कहां भाभी आओ बैठो सहित देवर भाभी में कुछ मजाक हुआ।
जिसका रामरती बुरा मान गई और मां बेटी दोनों संतोष पर डंडे लात घूसो से पीटने लगी और बुरी तरह से जख्मी होकर बेहोश हो गया परिजनों ने संतोष को गांव के एक निजी अस्पताल उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टर ने उपचार के लिए लखनऊ ले जाने की सलाह दी थी।
गांव में पंचायत की गई जिसमें आरोपी पक्ष ने इलाज कराने का आश्वाशन दिया था, बुधवार रात संतोष ने दम तोड़ दिया घटना के संबंध में थाना प्रभारी रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया की मृतक के कुछ दिन पहले बिजली करेंट सहित हल्की मारपीट हुई थी जिसमें सुलहनामा हो गया था। जिसका उपचार चल रहा था लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।