December 29, 2024 6:30 am

दिव्यांग विकाश सोसाइटी ने दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर के जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा लखनऊ के जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करके दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर के ज्ञापन दिया गया।

जिसमें उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार जी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के पास किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा नहीं पहुंच पा रही जिससे हम सभी दिव्यांग ने बेबस होकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है, अगर हम सभी दिव्यांगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं किया जाएगा। तो हम सभी दिव्यांग साथियों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

वहीं पर उपस्थित रहे दिव्यांग विकास सोसाईटी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कनौजिया जी ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी किसी भी दिव्यांग की समस्या का समाधान नहीं करते हैं ना ही दिव्यांग के पास आवास है और ना शौचालय ना रोजगार है ना अंत्योदय कार्ड है। बिना जांच किए ही अपात्र कर देते हैंअनिल कनौजिया जी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और सरकारी कर्मचारी बड़े पैमाने पर धांधली कर रहे हैं।

विकलांग से दिव्यांग नाम कर दिया लेकिन स्थिति जैसे की तैसी बनी हुई है विकलांग दर-दर भटकने को मजबूर है अगर सरकार और सरकारी कर्मचारी हम सभी दिव्यांग भाइयों बहनों की समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं करते तो हम सब दिव्यांग साथी मिलकर बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

जिसकी जिम्मेदार शासन और प्रशासन के लोग होंगे,जिसमें सैकड़ो दिव्यांग साथी उपस्थित रहे, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्रप्रसाद, जिला अध्यक्ष विमल राठौर, कन्हैयालाल ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेश कार्यालय प्रभारी, रामरति जी, गीता जी महिला ब्लॉक अध्यक्ष, संतोष, गोपाल, संतकुमार, अमरेश, तारावती जी मोहनलालगंज ब्लॉक अध्यक्ष महिला मंच, और सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?