January 10, 2025 7:55 pm

सेफ़ सोसाइटी एवं देसाई फाउंडेशन की ओर से सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद, लखनऊ माल ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को सेफ़ सोसाइटी और देसाई फाउंडेशन की तरफ़ से जनरल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प जिला लखनऊ के माल ब्लॉक के गाँव कोलवा के स्वास्थ्य केंद्र के परांगण में जनरल हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसने लगभग 200 लोगों की स्वास्थ्य जाँच कर मुफ्त में दवा का वितरण किया गया। कैम्प में ज्यादातर लोगो को त्वचा से जुड़ी समस्याएं देखी गई, लोगो को फोड़े फुंसी, खुजली जैसे दिक्कतें आमतौर पर पाई गई।

कैम्प में सेफ़ सोसाइटी से मीरा और ज्योति और देसाई फाउंडेशन से मोनिका,कोमल जी कैम्प आयोजित किया। कैम्प में शुगर, बी.पी जांच भी की गयी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?