लखनऊ। चौक कोतवाली में रविवार की दोपहर नवजात का शव मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस नवजात के बारे में जानकारी जुटा रही है।
चौक इलाके में रूमी गेट के पास दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को कपड़े में लिपटे नवजात के मिलने की सूचना मिली। मौके से पुलिस पहुंची ने कब्जे में लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शव एक दिन पुराना लग रहा है। टॉवल में लपटा मिला नवजात लड़का है। उसको किसने और कब फेंका गया इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आसपास के लोगों का कहना है क्वीन में दूर से लोग इलाज कराने आते हैं। कई बार जन्म के बाद बच्चे की मौत हो जाती है। वापस न ले जाने की स्थिति में लोग इधर उधर फेंक देते हैं। इसके पहले भी कई उस इलाके में नवजात के शव मिल चुके हैं। फिलहाल पुलिस बच्चे की जानकारी जुटा रही है।