January 10, 2025 10:51 pm

थानाध्यक्ष अनुभव सिंह ने ध्वजारोहण कर दी सलामी 

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद,लखनऊ रहीमाबाद थाना परिसर में शनिवार को झंडा दिवस मनाया गया। थानाध्यक्ष अनुभव सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस दौरान थानाध्यक्ष ने डीजीपी के संदेश को भी पढ़कर सुनाया। साथ पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने को शपथ दिलाई।

साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को ध्वज लगाया। थानाध्यक्ष अनुभव सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर और ध्वज प्रदान किया था।

पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। कहा कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। इस दौरान एस आई संध्या पटेल, संदीप कुमार , अनिल वर्मा, पवन कुमार, शैलेंद्र यादव,शीश पाल, सीमित कुमार,प्रदीप चौधरी,सुरेश कुमार फौजी ,उमाशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?