मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मनखेड़ा माजरा उमरावल निवासी अनिल पुत्र सजीवन ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाकर कहा है कि दिनांक 22.11.2024 को शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास गहदों घर का राशन, सामान लेने को गया था। तथा वापसी रात लगभग 8:30 बजे पास ही रास्ते में ही तीन अज्ञात साथियों साथ ग्राम पेशीयन खेड़ा के पास उसे रोक लिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए मुझे लोहे की रात से हमला बोलते हुए मारने पीटने लगे जिससे प्रति के शरीर पर काफी अंदरूनी चोटें आई हैं।
जब अनिल को अज्ञात लोगों ने पीट रहे थे तभी अचानक सामने से एक ट्रैक्टर को आते देख विपक्षी लोग खून से लथपथ होने के कारण बेहोशी की हालत में उसे छोड़ भागे गए,काफी देर के बाद सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस 112 पर दी गई थी मौके पर पहुंचकर सीएससी माल में भर्ती कराकर इलाज चल रहा काफी समय के बाद होश आने के बाद इन्होंने रहीमाबाद थाने को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराई देने की मांग की पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।