December 22, 2024 10:35 pm

अन्तर संकाय रस्साकशी पुरुष वर्ग में बी. ए. प्रथम वर्ष की रोमांचक जीत

लखनऊ। कालीचरण पी. जी. कालेज में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं क्रीड़ा समिति द्वारा दो दिवसीय अंतर संकाय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आज दूसरे दिन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बी.ए. प्रथम वर्ष ने की बी. ए. तृतीय वर्ष को परास्त कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। नॉक आउट आधार पर आयोजित प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल बी. कॉम. प्रथम वर्ष और बी. ए. तृतीय वर्ष के मध्य खेला गया जिसमें बी.ए. तृतीय वर्ष ने 2-0 से जीत हासिल की। वहीं दूसरे सेमीफाइन मुकाबले में बी. ए. प्रथम वर्ष ने बी.ए. द्वितीय वर्ष को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मुकाबले में बी.ए. प्रथम वर्ष ने 2-1 से एक रोमांचक जीत हासिल कर प्रतियोगिता अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचीन इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रो. अर्चना मिश्रा, हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडे एवं शिक्षाशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. अलका द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल के माध्यम से स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया। प्रतियोगिता में श्री प्रभाष दीक्षित एवं श्री सुरेंद्र वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का सफल आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान डॉ. अरुण यादव, डॉ. तनवीर, डॉ. राजीव यादव तथा समस्त शिक्षक गण, कर्मचारी गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?