लखनऊ। कानपुर रोड एलडीए कालोनी के स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा, विनय दुबे, रणवीर सिंह, हेमू चौरसिया द्वारा द्वीप प्रज्जवल्लन कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया गया ।
सांस्कृतिक संध्या में विषम परिस्थितियों में भी मजबूत इच्छा शक्ति की बदौलत उत्कृष्ट कार्य कर शहर का नाम रोशन करने वाले हुनरमंदो को सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा बाल अवध रत्न सम्मान समारोह ओर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा और सुरभि कल्चरल ग्रुप की अध्यक्ष मानता सक्सेना ने राष्ट्रीय स्केटिंग खिलाड़ी – मन्नत अशरफ शेख, ताइक्वांडो खिलाड़ी -प्रिशा त्रिवेदी, यूट्यूबर – रुद्राक्ष सिंह , कथक नृत्यांगना – शिक्षा अग्रवाल, आशी त्रिवेदी, श्री अग्रवाल, काशवी शर्मा,आरोही कश्यप ,तैराक खिलाड़ी -जन्नत अशरफ शेख, लोक नृत्यांगना -आंद्रित्या सिंह , अनाया गौतम , कोरियोग्राफर तनु ठाकुर को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान से नवाजा गया।
इस अवसर पर नन्हीं प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसकी शुरुआत खुशप्रीत कौर, कृतिका सिंह ने विनती सुनिए नाथ हमारी से की। इसके बाद मन्नत अशरफ शेख की मनभावन प्रस्तुति जहां जहां राधे वहां गाएंगे मुरारी पर जम कर झूमे दर्शक ।गुनगुन कौर ने मेरे डोलना मेरी प्यार की धुन, श्री अग्रवाल ने अलबेला सजन… आंद्रित्या सिंह ने ..पिया तोसे नैना लागे रे, करीना ठाकुर ने मैने पायल है छनकाई… गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।
महोत्सव में कवित्रियों द्वारा सम्मेलन चारु काब्यागन संस्थाध्यक्ष डॉ रेनू द्विवेदी मंच अध्यक्ष डॉक्टर शोभा दिक्षित “भावना” मुख्य अतिथि रेनू वर्मा “रेणु” विशिष्ट अतिथि संध्या सिंह संचालक डॉक्टर सुधा मिश्रा सहित कवित्रियों ने मंच पर कविता सुनाई क्रमशः पायल सोनी ,अंशिका शुक्ला, अमित मिश्रा, भारती, नीतू सिंह चौहान, मीरा चौरसिया सरोज, उमा लखनवी एवम श्वेता शुक्ला ने अपनी अपनी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।इस दौरान महोत्सव समिति के रणवीर सिंह ,विनय दुबे, हेमू चौरसिया, सत्य शरण सिंह ,मनोज सिंह चौहान,विवेक सिंह एवम दिव्यांश गोयल उपस्थित रहे । महोत्सव के रंगमंच का संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।