मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक में भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बच्चों के लिए मैथ एवं स्पेल विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे ब्लॉक से लगभग 87 बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षा अधिकारी पदमशेखर मौर्य एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के प्रोग्राम हेड शशिप्रकाश संजय एवं रीजनल हेड संदीप सारडा एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर बृजेश भारद्वाज एवं अल फुरकान शाह द्वारा बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया।
भारती एयरटेल फाउंडेशन जनपद के 35 परिषदीय विद्यालयों में क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम चला रहा है, जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं लीडरशिप स्किल को बढ़ावा देने में फाउंडेशन अपना सहयोग प्रदान कर रहा है।
मैथ विजार्ड में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः आर्यवीर प्राथमिक स्कूल बाकीनगर ,सृष्टि प्राथमिक विद्यालय कटौली जमालनगर,रितिका प्राथमिक स्कूल टिकरिहार एवं स्पेल विजार्ड में अंश बेसिक विद्यालय कनार , शिवा उच्च प्राथमिक विद्यालय अमानीगंज, पावनी गुप्ता बेसिक स्कूल महमूद नगर विजेता रहे। इस अवसर पर फहीमबेग,अवधेश कुमार,स्वतंत्र कुमार, अजय यादव, सत्य प्रकाश एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन से सुशांत अवस्थी, मोहम्मद जुनैद,अश्वनी सिंह, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।