December 23, 2024 8:21 am

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने शराब बिक्री की टाइमिंग बढ़ाने की मांग

लखनऊ। (संवाददाता) शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को प्रेस क्लब में कई मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की। संगठन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने बियर के कोटे का विरोध किया। इसके साथ ही अंग्रेजी शराब में 45 से 55% कोटे की मांग की।

 

एसपी सिंह ने कहा कि 14 नवंबर को आबकारी आयुक्त से वर्ष 2025 और 26 की नीतियों को लेकर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कई प्रस्ताव और सुझाव रखे। कोटे में नवीकरण की मांग की। जिसमें बियर के कोटे को कम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बियर में त्रैमासिक कोटा काफी ज्यादा है जिसके कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है।

 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने अंग्रेजी शराब पर 20% मार्जिन की मांग की। इसके साथ उन्होंने कहा कि जो अतिरिक्त कोटा बच जाता है उसको अगले दो माह में उठाने की समय सीमा बढ़ाई जाए। दिनेश जायसवाल ने शराब बिक्री के लिए एक घंटा अधिक समय बढ़ाने की मांग की।देसी शराब की सिक्योरिटी का बेसिक लाइसेंस फीस 10% लिए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पी.ओ. एस मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है जिसके चलते कई प्रकार की परेशानियां हो रही हैं। आबकारी विभाग को शराब विक्रेता संगठन की तमाम मांगों पर ध्यान देना चाहिए। आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में हम लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?