January 11, 2025 8:20 am

समलैंगिक संबंध को बचाने के लिए किया बच्ची का अपहरण,आरोपी पार्टनर की शादी को लेकर थी नाराज

लखनऊ। (संवाददाता) पारा में समलैंगिक संबंध बचाने के लिए 6 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया। एक महिला ने 6 साल की बच्ची की गायब होने की शिकायत पारा थाने में दर्ज कराई थी। हसीना नाम की महिला पर बच्ची को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने बच्ची को 24 घंटे के अंदर कृष्णा नगर इलाके से बरामद कर लिया।

 

जानकारी के मुताबिक आश्रयहीन कालोनी की रहने वाली रन्नो देवी की 6 साल की बेटी रविवार को सुबह 8:30 बजे दुकान पर नमकीन लेने गई थी। वहां से हसीना ने उसको किडनैप कर लिया और अपने साथ ले गई। पुलिस ने सोमवार सुबह हसीना को गिरफ्तार किया और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।

 

6 साल रहने के बाद दूर नहीं होना चाहती थी पूछताछ में हसीना ने बताया कि वो मूल रुप से पाकुर झारखंड की रहने वाली है। उसके रन्नो के साथ समलैंगिक संबंध थे। 6 साल से दोनों साथ रह रही थीं। हसीना मजदूरी करके कमाने जाती थी जबकि रन्नो घर का काम देखती थी। रन्नो की दो शादियां पहले हो चुकी हैं। हसीना का पति उसे छोड़ चुका है। दोनों की मुलाकात हुई तो साथ रहने का फैसला कर लिया।कुछ दिन पहले रन्नो ने किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने की बात हसीना के सामने रखी। जो हसीना को नागवार गुजरी। इसके बाद रन्नो पर दबाव बनाने के लिए बच्ची का अपहरण कर लिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?