मलिहाबाद,लखनऊ। सोमवार को रहीमाबाद पावर हाउस अंतर्गत बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 42 कनेक्सन काटे वहीं बकाया बिल भी वसूला। इस दौरान विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। मुख्य अभियंता आमौसी क्षेत्र के अनुपालन में सोमवार को रहीमाबाद क्षेत्र के मवई मजरे फत्तेपूर तथा तिलक खेड़ा में बिजली विभाग का बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला।
विभाग के अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव तथा मनीष यादव, दुर्गेश कुमार, उम्मन, पंकज, रामनरेश, सुनील रावत, सुनील पंडित, राजकुमार बेला सहित समस्त स्टाफ ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया कि ज्यादा से ज्यादा बिल जमा करें। ना देने वालों के 42 कनेक्शन काटे गए तथा दो लाख से अधिक बिजली बिल भी वसूला गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से कहा कि अगर पांच हजार का बकाया बिल आपका है तो तत्काल जमा कर दें। अगर टीम गांव पहुंची तो उनका कनेक्शन बिल न जमा करने के कारण काट दिया जाएगा।