January 11, 2025 11:57 am

बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, बीस हजार से अधिक नगदी व मोबाइल ले उड़े बदमाश

मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ई-रिक्शा से अपने ससुराल जा रही एक विवाहिता के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। ई-रिक्शा में बैठे अन्य लोग इस घटना से सहम गए। चालक ने दमदारी दिखाई लेकिन बदमाश फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस तरह दिन दहाड़े थाने से मात्र कुछ दूरी पर वारदात होने से यह साबित होता है की बदमाशों में रहीमाबाद पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

 

शुक्रवार को मलिहाबाद से ई रिक्शे में बैठी विवाहिता आरती पत्नी ब्रजपाल निवासिनी अटरिया मजरे गांगन बछौली अपने मासूम बच्चे के साथ रहीमाबाद आ रही थी। ई रिक्शा पर तीन अन्य लोग भी सवार थे। रिक्शा चालक सद्दाम भतोईया के आगे जैसे ही कुंवर आसिफ अली कॉलेज के पास पुल के करीब पहुंचा तो पीछे से आए सफेद अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने महिला के हाथ में पर्स देखकर झपट्टा मारा। इस दौरान महिला सड़क पर गिर गई। चालक ने ई रिक्शा को रोका और बदमाशों को पकड़ने का प्रयत्न किया लेकिन बदमाश महिला का पर्स लूट कर फरार हो गए। लूट की घटना होते ही वहां पर अन्य लोग इकट्ठा हो गए।

महिला ने बताया वह अपने मायके गई थी और अपने बच्चे के साथ ससुराल अटरिया मजरे गांगन बछौली थाना औरास जनपद उन्नाव जा रही थी। इस घटना से पीड़िता मौके पर ही बिलख बिलख कर रोने लगी और कहने लगी कि उसके पास घर जाने के लिए किराया भी नहीं बचा। लोगों ने उसे किराया दिया और ई-रिक्शा चालक ने थाना रहीमाबाद छोड़ा। थाने पहुंची पीड़िता आरती ने पूरी आपबीती पुलिस को बताई। पीड़िता की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया है।

 

पीड़िता आरती के मुताबिक उसकी हैंड बैग में उसका एंड्राइड मोबाइल तथा तेईस हजार पांच सौ नगद रुपए थे, जो पर्स में ही थे जो बदमाश लूटकर फरार हो गए। गलीमत यह रही की लूट के दौरान ई रिक्शा चालक ने रिक्शे की गति धीमी कर दी। अगर तेज रिक्शा होता और बदमाशों द्वारा इस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिए जाने पर तो पीड़िता को पर्स के साथ खींचने पर उसके सर में भी गंभीर चोट आ सकती थी। दिनदहाड़े इस तरह की लूट कांड से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?