December 23, 2024 4:02 am

बाल दिवस पर बाल महोत्सव आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन का आयोजन

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में विद्या विहार दौलतपुर स्थित द योगानंद अकेडमी में बाल दिवस के मौके बाल महोत्सव आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इस बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाये । फूड स्टॉल पर बच्चों द्वारा बनाए गए खाने-पीने की सामग्री की बिक्री करके बिजनेस करने का हुनर समझा । विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों ने मिठाइयाँ, चाट, चाइनीज फास्ट फूड, कबाब पराठे आदि चीजों का लुफ्त उठाया ।

बच्चों के मनोरंजन के लिए सेल्फी पॉइंट झूले सजावटी सामान इतिहास की व्यवस्था की गई । इस दौरान, विद्यालय के स्टाफ , छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों ने भी इन स्टॉल्स का आनंद लिया। ।बाल मेला में प्रतियोगिताओं के साथ साथ विभिन्न प्रकार की फन एक्टिविटी कराई गई जिसके उपरांत लकी ड्रा और बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया ।

विद्यालय प्रबंधक उदय बी यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में माइक्रो इकोनॉमिक्स और बिजनेस की जानकारी देना है जिससे बच्चों में व्यवहारिक जीवन के लिए आवश्यक समझ विकसित की जा सके।

3
Default choosing

Did you like our plugin?