January 11, 2025 5:32 pm

सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की किल्लत, किसान हो रहें परेशान

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद ,लखनऊ। रहीमाबाद बाजार में स्थित साधन सहकारी समिति में बात करने पर बताया गया कि पिछले बीस दिनों से डीएपी खाद न आने के वज़ह से खाद की अधिक किल्लत हो रहीं हैं रहीमाबाद में साधन सहकारी समितियां पर डीएपी खाद न होने से किसान परेशान हैं। ज्ञात हो कि मलिहाबाद इलाके के रहीमाबाद में साधन सहकारी समितियां पर डीएपी खाद न होने से किसानो की खेतों की बुवाई का काम प्रभावित हो रहा है।

ज्ञात हो कि मलिहाबाद इलाके के रहीमाबाद तिलन कैथुलिया सहित कई साधन सहकारी समितियां में पिछले कई दिनों से डीएपी खाद उपलब्ध नही है जिसके कारण किसान साधन सहकारी समितियां में खाद आने की जानकारी लगातार करते चले आ रहे हैं। जिन किसानों ने खेतों की पलेवा कर चुके हैं धीरे-धीरे उन खेतों की नमी खत्म होने साथ साथ बुआई का काम पिछड़ रहा है। इन साधन सहकारी समितियों पर कब तक डी ए पी खाद उपलब्ध हो गी इसकी जानकारी समिति के सचिव के पास नहीं है ऐसे में लोग मजबूरन बाजार से महंगी डी ए पी खाद खरीद कर अपना काम चला रहे है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?