January 11, 2025 8:14 pm

प्रधानाचार्य या प्रबंधक से प्राप्त आपत्तियों का सम्यक् परीक्षण करेंगे जिला विद्यालय निरीक्षक

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को सार्वजनिक कर दिया है। जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा प्रमाणित विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। यह सूची, जिसमें छात्र आवंटन की जानकारी भी शामिल है, जनपद के अवलोकन एवं अनुमोदन हेतु परिषद की वेबसाइट पर जिला विद्यालय निरीक्षक के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यदि किसी संस्था के प्रधानाचार्य या प्रबंधक को परीक्षा केंद्र निर्धारण में किसी भी प्रकार की आपत्ति या शिकायत है, तो वे निर्धारित प्रारूप में अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर 14 नवम्बर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में आपत्तियों के लिए आवश्यक साक्ष्य और युक्तियुक्त कारण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस निर्धारित तिथि के बाद कोई भी प्रत्यावेदन मान्य नहीं होगा। इस प्रकार की किसी भी आपत्ति के समाधान हेतु परिषद द्वारा जारी प्रारूप का पालन करना होगा ताकि इसे जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे प्रधानाचार्य या प्रबंधक से प्राप्त आपत्तियों का सम्यक् परीक्षण करें। आपत्तियों का समय पर निस्तारण करते हुए, तर्कसंगत एवं औचित्यपूर्ण पाई गई आपत्तियों पर अंतिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी आपत्तियों का निस्तारण कर, इनकी आख्या एवं संस्तुति के साथ 23 नवम्बर 2024 तक परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन रूप से अग्रसारित किया जाएगा।

3
Default choosing

Did you like our plugin?