January 11, 2025 8:08 pm

आवारा कुत्तों ने ग्रामवासियों का जीना किया दूभर, झुंड ने इकलौते मासूम को नोंच-नोंचकर किया घायल

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सुरगौला गाँव निवासी सुरेश कुमार कुमार मौर्य पुत्र कल्लू ने थाना रहीमाबाद पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है। कि उनका पुत्र शिवा उम्र लगभग सात वर्ष बीते शनिवार शाम को गांव के निकट नहर किनारे सौच क्रिया करने के लिए गया हुआ था तभी वही बाग में मौजूद कुछ आवारा कुत्तों ने सात वर्षीय बालक शिवा पर हमला कर दिया।

जिससे शिवा गिर कर उन कुत्तों के चंगुल से बच न सका आवारा कुत्तों के आतंक से शिवा भागने की फिराक में रहा लेकिन जब तक आवारा कुत्तों ने शिवा को बुरी तरीके से नोच- नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया किसी तरीके निकट के गांव में लोगों ने शिवा की चीख पुकार सुनी अवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच कर कुत्तों के चंगुल से मासूम को बचा लिया।

परिजनों ने मासूम को इलाज हेतु मलिहाबाद सीएचसी ले जाया गया डॉक्टरो ने मासूम की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल के लिए भेज दिया। जहां पर उपचार के बाद हालत में कुछ सुधार पाया गया ग्रामीणों का कहना है इन आवारा कुत्तों ने ग्रामवासियों का जीना दूभर कर रखा है आए दिन किसी न किसी पर हमला कर घायल कर दिया जाता है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?