मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 – 25 आयोजन सीएम कंपोजिट स्कूल भरोसा में संपन्न हुआ l दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख काकोरी श्रीमती नीतू यादव व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिशिर यादव जी के द्वारा किया गया 5 नवंबर को पूरे विकासखंड स्तर के प्राथमिक विद्यालयों की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई एवं 6 नवंबर को उच्च प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया l समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद के पद्मशेखर मौर्य जी एवं राम मूर्ति यादव खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l
सभी प्रतियोगिताओं को जिला व्यायाम शिक्षक संजय कुमार पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया ल इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह मंत्री महेंद्र कुमार ,संजय कुमार पांडेय, एसआरजी हादी हसन, एआरपी मुकुल पांडे, मनीषा बाजपेई, टी पी द्विवेदी सहित विकासखंड के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे l
उच्च प्राथमिक स्तर के खेलों में 100 मीटर बालक में सुजीत कुमार भरोसा विजेता हुए बालिका वर्ग में नैना भरोसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 200 मीटर दौड़ में अरुण पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीय मऊ विजेता हुए, बालिका वर्ग में नैना भरोसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 400 मीटर दौड़ में अंश यादव पूर्व माध्यमिक कठिनग्रा विजेता हुए बालिका वर्ग में सोनम कुमारी भरोसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 600 मीटर दौड़ में डेविड कुशलगंज ने और बालिका वर्ग में सोनम भरोसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 4* 100 मीटर रिले रेस में कंपोजिट स्कूल भरोसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में डेविड खुशहालगंज ने प्रथम व बालिका में नैना भरोसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबड्डी वर्ग में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में कंपोजिट स्कूल भरोसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।