December 24, 2024 1:24 am

छठ की तैयारी को लेकर कुड़िया घाट पर पहुंचे मंत्री एके शर्मा,बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए दिए जरूरी निर्देश

लखनऊ। (ए.पी.एन.संवाददाता) बुधवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कुड़िया घाट का दौरा किया। पूजा की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसको लेकर मंत्री कुड़िया घाट पर पहुंचे। एके शर्मा बुधवार शाम 6.30 बजे कुड़िया घाट पहुंचे थे। इस दौरान बेहतर व्यवस्था बनाने के जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने छठ पर्व को पूर्ण साफ सफाई व सुरक्षा के साथ प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट के रूप में मनाने की अपील की। नगर विकास मंत्री ने कहा कि पूजा घाटों से लेकर सभी मार्गों तक की साफ सफाई, सुंदरीकरण व प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाएं। बिजली न कटे इसको लेकर भी जरूरी पहल की जाए।

पूजा समितियों के साथ बैठक कर उनके सुझावों पर भी छठ घाटों पर सभी तैयारियां को समय से पूरा कर लिया जाए।स्नान घर और मोबाइल टॉयलेट बनाया जाएघाटों के पास पर्याप्त मात्रा में स्नान घर, मोबाइल टॉयलेट, चेंजिंग रूम की व्यवस्था व स्वच्छ पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था करने का मंत्री ने आदेश दिया। लोगों को सुविधाओं का लाभ सहज ढंग से मिले, इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाए। श्री शर्मा ने कहा कि छठ पर्व को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ पर्व के रूप में मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। कूड़ा डालने के लिए घाटों पर डस्टबिन रखवाए। पूजा सामग्री व कूड़े का नियमित उठान और निपटान के समुचित प्रबंध किए जाए, इसके लिए पर्याप्त कार्मिक और मशीनों व लोडर की व्यवस्था रहे।

गहरे पानी में बच्चों और श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए पानी में बैरिकेटिंग कराई जाए। पूजा घाटों और मार्गों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध रहे, किसी को भी परेशानी न होने पाए। व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए लोगों का भी सहयोग भी लिया जाए। घाटों और मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल का भी सहयोग रहें।पूजा स्थलों तथा मार्गों पर गंदगी न हो, इसके लिए चूने का छिड़काव कराया जाए तथा मच्छरों से बचने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी कराए। वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List