January 11, 2025 11:11 pm

पुरानी रंजिश के चलते महिला से मारपीट,पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

लखनऊ। (ए.पी.एन. संवाददाता) थाना क्षेत्र नारायनपुर के जंगीखेड़ा मजरे निवासी विमला देवी पत्नी गंगाराम ने लिखित शिकायत की है कि बुधवार सबेरे लगभग नौ बजे बकरियां बांधने अपने खेत में गयी थी। तभी गांव के ही रहने बैजनाथ, दिनेश, मुकेश, महेश, हरी, बृजेश यादव और अन्य लोग आगे। रंजिश मानते हुये जाति सूचक गालियां देते हुए कहने लगे कि तुम्हारे दिमाग ज्यादा खराब हो गए हैं। जब मैने मना किया तो उक्त लोग मुझे थप्पड़ों से मारने लगे। यह देख मेरी बहुये कीर्ती, सुधा और बिटोरा मुझे बचाने आयी तो उनको भी सभी लोगों ने लात घूसों से मारने पीटने लगे। इसी बीच दिनेश फावड़ा लेकर मारने के लिये दौड़ा जिसे मैने पकड़ लिया, जिससे फावड़ा मेरे दाहिने हाथ में लग गया और चोट आ गयी। उधर बैजनाथ ,मुकेश, महेश ने मेरी बहूं कीर्ती को लात घूसों से मारा पीटा और घसीटते हुए घर की तरफ ले जाने लगे और उसकी छह माह की बेटी को गिरा दिया। वहीं बहू सुधा की पीठ पर बैजनाथ ने डंडा मार दिया। जिससे सभी को चोटें आयी हैं। परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है। जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?