फाजिल्का। गांव सरदारपुरा तहसील अबोहर जिला फाजिल्का में डॉक्टर अंबेडकर समाजिक एकता मंच के तत्वाधान में मेघ समाज से पहली बार सरपंच बनने की खुशी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर समाजिक एकता मंच के जिला अध्यक्ष मांगीलाल चौहान द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर साहब राम व कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को बधाई दी।
कार्यक्रम में गांव के युवा व गांव की शान बुजुर्ग साहिबान शामिल हुए मांगीलाल चौहान डॉ.अंबेडकर समाजिक एकता मंच जिला अध्यक्ष फाजिल्का के घर पर सम्मान समारोह किया गया,जिसमें गांव सरदार पुरा की श्री मती शकुंतला सरपंच, करणी सिंह पंच,कला सिंह पंच, मोहनलाल पंच,ममता रानी पंच,प्रेमी पंच, भूरो देवी पंच, विद्या देवी पंच,कृष्ण कुमार पंच, देवदत्त पंच साहिबान को बाबा साहब का मोमेंटो व सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया।