January 12, 2025 10:39 am

तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पुलिस ने घायल को प्राइवेट अस्पताल में कराया भर्ती,हालत नाजुक

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार आ रही मारुति वैन up 32 dy 0850 गाड़ी मलिक ने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस up 32 GP 2682 निवासी बरगदी माजरा खड़वा सोमवार देर शाम को परचून का सामान लेने के लिए ढेढे मऊ महदोइया रोड नहर के किनारे किनारे जा रहे थे। तेज रफ्तार से आ रही मारुति की टक्कर से सड़क किनारे जा गिरे आने जाने वाले ग्रामीण ने इसकी सूचना घायल के घर वालों को दी,परिवारजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल आशीष कुमार 22 वर्ष पुत्र नरेंद्र यादव को हाथ पैर सर में काफी अंदरूनी छोटे आई है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मारुति मालिक हामिद निवासी दलहन खेड़ा माजरा रामपुर थाना और जिला उन्नाव को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?