न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद बलिया में सड़क निर्माण से संबंधित तीन कार्योे हेतु कुल 88.78 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, बलिया के निवर्तन पर रखी गई है। जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, बलिया को प्रेषित कर दी गई है।जारी शासनादेश के अनुसार ग्राम सभा मुंडेरा में सी0सी0सड़क, नाली निर्माण एवं लेपन कार्य हेतु 37.02 लाख रूपये, ग्राम सिंगही सुल्तानपुर (रसड़ा) में सी0सी0सड़क, नाली निर्माण एवं लेपन कार्य हेतु 31.10 लाख रूपये तथा ग्राम सभा अमहर में सी0सी0सड़क, नाली निर्माण एवं लेपन कार्य हेतु 20.66 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।