December 24, 2024 11:03 pm

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन पत्र दाखिल

मैनपुरी। मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने आज मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य प्रो0 रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिम्पल यादव, आजमगढ़ के सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, मैनपुरी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री श्री आलोक शाक्य, फिरोजाबाद से सांसद श्री अक्षय यादव, बदायूं से सांसद श्री आदित्य यादव, श्री मुकुल यादव एमएलसी, अरविन्द यादव सहित सर्वश्री अखिलेश कश्यप, ब्रह्मानंद शाक्य, अवरन सिंह जाटव, औसान सिंह पाल तथा अन्य नेता पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि करहल से हो रहे उपचुनाव में श्री तेज प्रताप यादव ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे। मैं करहल और मैनपुरी की जनता का आभार प्रकट करता हॅूं कि उन्होंने हमेशा समाजवादी पार्टी और नेताजी का साथ दिया। कठिन से कठिन परिस्थितियों और हर फैसले में समाजवादी पार्टी के साथ रहे। करहल की जनता हमेशा समाजवादी पार्टी को चुनती रही है। इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को पहले से भी ज्यादा समर्थन मिल रहा है। हर वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ है। सबका सहयोग मिल रहा है और ऐतिहासिक परिणाम होगा।

3
Default choosing

Did you like our plugin?