December 23, 2024 4:05 pm

अजगर दिखने से मचा हड़कंप, सूचना पर वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ केमलिहाबाद की बिकास खंड की ग्राम पंचायत बिराहिमपुर में एक अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत माहौल बन गया, जिस समय खेत जोत रहे किसान के ट्रैक्टर के सामने एक भारी भरकम अजगर पहुंच गया। यह देख सहमें किसान ने ट्रैक्टर वहीं रोक दिया और शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को खबर दी। ग्रामीणों ने एक जाल की मदद से उस अजगर को पकड़कर वन विभाग को सूचना दी। फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर रहमान खेड़ा के घने जंगलों में छोड़ा।बिराहिमपुर गांव निवासी किसान जगजीवन रावत मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गांव के पास स्थित अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे।

उसी दौरान अचानक करीब 12 फिट लम्बा भारी भरकर अजगर उनके ट्रैक्टर के सामने आ गया। यह देख जगजीवन ने ट्रैक्टर वहीं रोकवा दिया और मदद के लिए अन्य गांव वालों को आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक जाल की मदद से अजगर को काबू कर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मी राजाराम ने उस अजगर को पकड़कर रहमान खेड़ा के घने जंगलों में सुरक्षित तरीके से पंहुचा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बेहता नदी की तराई से होकर अजगर गांव की ओर पहुंच गया था।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List