December 24, 2024 8:03 am

विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

मलिहाबाद लखनऊ। (ए.पी.एन.संवाददाता )राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अमृत खेड़ा निवासिनी आरती का विवाह विगत 7 मई 2021 को इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदी खड्सरा निवासी विमलेश के साथ हुआ था । विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति, ससुर सत्तीदीन, सास रमापति, देवर रिंकू व ननदे गीता व आशा दहेज में एक लाख रुपयो की नकदी व सोने की चैन की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी । विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका देवर रिंकू उसके कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करता था । जिसका विरोध करने पर उक्त सभी मारपीट करने के साथ पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाकर मारने की धमकी देते थे । विगत 5 अप्रैल को 9 बजे उक्त सभी ने उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे । जिसका उसका भाई वीडियो बनाने लगा जिसपर उक्त सभी उसके भाई की भी जमकर पिटाई कर दी । रहीमाबाद पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List