December 26, 2024 12:18 am

अज्ञात चोरो ने दुकान में सेंध लगाकर दुकान में रक्खे नये व पुराने समरसेबुल व तार किया पार

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरो ने दुकान में सेंध लगाकर दुकान में रक्खे नये समरसेबुल व पुराने समरसेबुल व तार चोरी कर ले गए दुकानदार ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी ज्ञात हो कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के बेलवा मजरा गोसवा निवासी शिवम् कुमार की बेलवा रेलवे फाटक के निकट इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक समरसेबुल की दुकान है बीतीं रात अज्ञात चोरो ने दुकान की पीछे की दिवाल में सेंध कर दुकान में रक्खे सात पुराने व तीन नये समरसेबुल व छह किलो कापर का तार व मशीन की रिपेयरिंग का तार चुरा ले गए सुबह जब दुकान खोली तो हमें चोरी की जानकारी हुई इसके बाद दुकानदार ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?