न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद महराजगंज और हरदोई हेतु कुल 153.74 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, महराजगंज और हरदोई के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेशों की प्रतियां जिलाधिकारी, महराजगंज और हरदोई को प्रेषित कर दी गई हैं। शासनादेश के अनुसार जनपद महराजगंज के परसौनी नहर पुल पिच से नहर पटरी होते हुए बरवां माधव से चमैनिया पिपरा मंडरी सम्पर्क मार्ग तक पिच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 123.21 लाख रूपये तथा हरदोई के ग्राम खंजहनपुर से बिलग्राम-मल्लावा संपर्क मार्ग से खंजहनपुर तक इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु 30.53 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।
घरेलू विवाद में दो भाइयों में अपास चले लाठी डंडा
abhinavprabhatnews
द्वितीय वार्षिक विजई भव: खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
abhinavprabhatnews