न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेंसी)लखनऊ। राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में गत 14 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राज्य उपभोक्ता आयोग में 21 सूचीबद्ध मामलों के सापेक्ष 17 मामलों एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में 1015 सूचीबद्ध मामलों के सापेक्ष 655 मामलों का निस्तारण हुआ तथा कुल धनराशि रूपये 133499117/- का समाधान हुआ। जिला उपभोक्ता आयोग, बस्ती द्वारा सर्वाधिक 83 मामलों का निस्तारण व जिला उपभोक्ता आयोग, गौतमबुद्ध नगर द्वारा सर्वाधिक रु. 20520725 का समाधान किया गया।यह जानकारी राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उ0प्र0 के निबंधक मो0 राशिद ने आज यहां दी।
भारतीय चेतना के ‘मन’ नायक ‘अटल’–राकेश त्रिपाठी
abhinavprabhatnews
बुजुर्ग किसान को सी एच सी के डॉक्टरों ने फटकार लगाकर, अस्पताल से निकाला
abhinavprabhatnews