तिजारा। डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डॉ.अंबेडकर भवन तिजारा में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की शुरुवात बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।
उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित हुए कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह देशभर में आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामनिवास धनिया प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, सुभाष सुभाष चंद्र बरोड़, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान ने भी अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरथल तिजारा के जिलाध्यक्ष, रामनिवास मेघवाल ने की, मंच संचालन मंडल अध्यक्ष नरसी राम शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर फाजिल्का के जिलाध्यक्ष, मांगीलाल, गुजरात से भारत परमार अजय आर्य, जिलाध्यक्ष फतेहाबाद, सत्यदीप सुरेंद्र मेहरा, एडवोकेट नवल सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में 100 प्रतिभा शाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पैन देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष सतपाल सिंह, योगेंद्र, जयप्रकाश, सतीश कुमार, वेद प्रकाश, सूरज मेघवाल, अनिल, सरजीत, पूनम अर्चना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।