December 26, 2024 12:42 am

स्वामी विवेकानन्द के दर्शन को अपने जीवन में उतारें-धर्मपाल सिंह

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रतिवर्ष की भाँति शिकागो की धर्मसंसद में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा हिंदुत्व एवं भारतीय दर्शन पर दिये गये प्रथम भाषण की स्मृति में झण्डेवाला पार्क (अमीनाबाद) में उत्तर प्रदेश के पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह व कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नेता विधान परिषद विन्ध्यवासिनी कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगांे ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।इस अवसर पर धर्मपाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी को स्मरण करते हुये उनके जीवन चारित्र को प्रत्येक मानव को स्वयं मे अंगीकार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने हास्र हो रही सनातन संस्कृति का परचम पूरी दुनिया मे पुनर्स्थापित करने का काम किया।

कार्यक्रम के आयोजक विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने जब पुरे विश्व मे विदेशी संस्कृति का बोलबाला था, उस समय न केवल पुनः सनातन संस्कृति के दर्शन से विश्व को परिचित कराया वरन् पूरे विश्व में हमारी प्राचीनतम सनातन संस्कृति, वेद, गीता इनसे ही सम्पूर्ण मानव जाति एवं विश्व का कल्याण होगा, इस बात की स्वीकार्यता उस सभा मे आए दुनिया भर के विभिन्न मतावलम्बियों को करायी।कार्यक्रम में मध्य विधान सभा के रजनीश गुप्ता, किशन कुमार लोधी एडवोकेट, पूर्व कोआपरेटिव के अध्यक्ष मान सिंह, अधिवक्ता देवेश कुमार, अधिवक्ता विश्वेष कुमार, पार्षद राजीव बाजपेयी, गौरव अवस्थी अधिवक्ता विकर्ष श्रीवास्तव, शैलू सोनकर, राजेश लोधी, अमित द्विवेदी, अधिवक्ता नितीश श्रीवास्तव सहित उपस्थित अनेक गणमान्य लोगो ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?