मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद व रहीमाबद तथा माल काकोरी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों सहित निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया।वहीं स्थानीय कस्बे में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक संध्या पाठक स्थानीय रहीमाबाद प्रवंधक ज्योति त्रिपाठी सहायक प्रवंधक कशिश मीरपुरी ने अपनी शाखा में शिक्षकों को सम्मानित किया वैक प्रवंधक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अध्यापक आपकी उन्नति में उनका बड़ा हाथ होता है। टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता उन खास रिश्तों में से एक होता है जिसे पूरी जिंदगी भूला नहीं जा सकता। पहले का समय हो या आज का मॉर्डन जमाना, टीचर की शिक्षा के महत्व को सबसे ऊपर रखा जाता है। बचपन से लेकर बड़े होने तक टीचर हमें कई बातों का अनुभव कराते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी भी बच्चे की परवरिश में उसकी मां की भूमिका तो महत्वपूर्ण होती ही है लेकिन साथ उसके शिक्षक का भी बड़ा हाथ होता है।
प्राथमिक विद्यालय रहीमाबाद श्यामू ने बच्चो को बताया कि टीचर आपकी क्षमताओं को पहचाने में आपकी मदद करते हैं।अच्छे विचार सिखाते हैं टीचर्सटैलेंट को निखारते हैं। टीचरही हैं जो स्टूडेंट के हुनर को पहचानकर उन्हें निखारते हैं। स्कूल में होने वाली एक्टिविटिस के जरिए बच्चे अपने टैलेंट को निखारने का काम करते हैं। साथ ही एक अच्छे स्टूडेंट के नाते आपका भी यही कर्तव्य है कि आप उन्हें निराश न करें। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय रामनगर मवईकला कैथुलिया बाकीनगर नरायन पुर गदियाखेडा दौलतपुर मवईकला सहित निजी स्कूल सर्वोदय बाल बिद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल रहीमाबाद मवईकला एल एन एकेडमी रहटा सुरेश चंद द्विवेदी उच्च तर माध्यमिक विद्यालय रहीमाबाद चंद शेखर इंटर कॉलेज गहदो कुंवर आसिफ अली इंटर कालेज गढ़ी जिंदौर ज़ावेद अली इंटर कालेज में शिक्षक दिवस मनाया गया।