मलिहाबाद लखनऊ। शिक्षक ने छात्र से प्रश्न पूछा जिसका सही जवाब छात्र नहीं दे सका शिक्षक इससे इतना नाराज हुआ। कि छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटा पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए छात्र की मां ने आरोपी टीचर के खिलाफ रहीमाबाद थाने पर तहरीर दी। बताते चलें कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भतोईया गांव के मोहम्मद रफीक शिक्षण संस्थान में कक्षा चार में पढ़ने वाले अमन गौतम पढ़ने गए थे। इस दौरान मनकौटी गांव निवासी टीचर संदीप कुमार ने अमन से सवाल कर दिया अध्यापक द्वारा छात्रा से जो सवाल पूछा गया था।
उसका जवाब छात्र को मालूम नही था और वह उत्तर नहीं दे पाया जिस बात से नाराज होकर शिक्षक संदीप कुमार ने छात्र को डंडे से जमकर पिटाई कर दी और गुस्से में ही उसके सर को बेंच से लड़ा दिया पिटाई के बाद बच्चे के शरीर में चोट के निशान तक आ गए जगह-जगह काले पड़ गए निर्दयतापूर्वक की गई इस पिटाई के बाद बच्चा डर गया और वह दर्द से कहराते हुए घर पहुंच कर रोने लगा परिजनों ने जब रोने की बजह पूछी तो छात्र ने सबकुछ बता दिया।जिसके बाद छात्र की मां शिवरानी ने मामले की लिखित शिकायत रहीमाबाद थाने पर करके आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है