December 23, 2024 5:25 pm

पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन की नई तकनीक से जोड़ा जाए -मंत्री धर्मपाल सिंह

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि दुग्ध समितियों के दुग्ध मूल्य भुगतान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। अक्रियाशील दुग्ध समितियों को पुनर्जीवित करने के प्रयास किये जाए। पराग के सभी मिल्क पालर्स को सक्रिय किया जाए और पराग के उत्पादों की मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन पोर्टल में दुग्ध समितियों का डाटाबेस तैयार कराया जाए। पशुपालकों एवं किसानों को प्रशिक्षित किया जाए एवं दुग्ध उत्पादन में नई तकनीक व नई जानकारी देने का कार्य विभाग द्वारा किया जाए ताकि प्रति पशु दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हो सके।

दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बंद दुग्ध समितियों को क्रियाशील करने, किसानों, पशुपालकों में दुग्ध व्यवसाय हेतु जागरूकता हेतु उत्पन्न करने एवं प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि किये जाने हेतु उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। श्री सिंह ने दुग्ध उत्पादन की बढ़ोत्तरी के संबंध में निर्देश दिये कि पशुपालकों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए, उन्नत नस्ल के पशु क्रय किये जाए तथा उनके लिए पौष्टिक एवं अच्छे चारे की व्यवस्था की जाए।

क्यूश्री सिंह ने निर्देश दिये कि दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए, तभी दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी और किसानों एवं पशुपालकों को लाभ होगा। दुग्ध विकास विभाग किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला विभाग है। इसलिए सबका उद्देश्य होना चाहिए कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाये जाने के विविध पहलुओं एवं संभावनाओं पर गंभीरता से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि दूध प्रोसेसिंग की कमियों को दूर किया जाए।बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 18,108 कुल निबंधित समितियां हैं। जिसमें 7346 कार्यरत समितियां एवं 10,762 अकार्यरत समितियां हैं।

बैठक में दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव रवीन्द्र ने मंत्री को आश्वस्त किया कि उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। दुग्ध समितियों के भुगतान को प्राथमिकता दी जायेगी और प्रसंस्करण व्यय को कम किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उ0प्र0 में दुग्ध उत्पादकों के हित में सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं और इन योजनाओं का लाभ किसानों एवं पशुपालकों को उपलब्ध कराने हेतु हर संभव कार्य किये जाए।

बैठक में दुग्ध विकास विभाग के विशेष सचिव राम सहाय यादव, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र, अनु सचिव ब्रजेश दुबे, दुग्धशाला विकास अधिकारी डा0 राम सागर एवं प्रभारी श्रीमती नैनतारा दीक्षित आदि उपस्थित थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List