January 6, 2025 7:19 pm

पर्यटन मंत्री 03 अगस्त से 05 अगस्त तक मैनपुरी, फिरोजाबद तथा मथुरा के भ्रमण पर

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कल 03 अगस्त से 05 अगस्त, 2024 तक मैनपुरी, फिरोजाबाद तथा मथुरा के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री अपराह्न 03 बजे से 05 बजे तक ट्रांजिट हास्टल, पी0डब्ल्यू0डी0 पुलिस लाइन के सामने मैनपुरी में जनसुनवाई करेंगे। अगले दिन 04 अगस्त को कैम्प कार्यालय सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में आम जनता की समस्यायें सुनेंगे।

जयवीर सिंह 05 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद समागार मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2024 को सम्पन्न कराये जाने हेतु आहूत बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरान्त शाम 05 बजे तक लखनऊ वापस आयेंगे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List