न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु तथा भैंस विकास के तहत जनपद बरेली में पशु उत्थान वर्ण संकर केन्द्र के सुव्यवस्थित संचालन लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 42 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
इस सम्बन्ध में पशुधन विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासानदेश द्वारा निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्य योजना एवं मदो में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा तथा पूर्ण विवरण सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध कराया जाएगा।